Saturday, March 19, 2011

होली का त्यौहार

संग में अपने खुशियाँ लाया होली का त्यौहार
बढ़- चढ़ कर हम आगे आएं बांटे सबको प्यार

रंग गुलाबी, नीले , पीले देते हैं संदेशा
इक दूजे के संग में जोड़ो अपने दिल के तार

फागुन ऋत में उपवन महकें और मुसाकएं कलियाँ
भीनी -भीनी खुशबू महके झूमें देखो खार

खूब मिठाई सब जन खाते ,पकते घर पकवान
ढोल-नगारे बजते सजनो नाचें मिल कर यार

"आज़र"अपने हाथ उठा कर कुदरत से हम मांगे
हरा-भरा -सा बना रहे यह सुंदर -सा संसार